पटना, सितम्बर 28 -- पटना एय़रपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल यहां दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को वाराणसी डाइवर्ट कर दिया गया। जिसके कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस फ्लाइट में पटना के 140 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का कार्यक्रम पटना में होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान को जगह नहीं मिली। इसके कारण इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई2769 को डायवर्ट किया गया है। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन पहली बार बिहार आए हैं। पटना के बाद उपराष्ट्रपति यहां से मुजफ्फरपुऱ जाएंगे। यहां वो कटरा स्थित चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यहां हैलीपैड स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह मर्डर, रेलवे कैंटीन कर्मी को गोली से उड़ाया; ...