नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंगलवार को एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पटना एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए। दोनों एक साथ पकड़कर चलते और हंसते दिखे। अक्सर सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर एक-दूसरे पर तीखे हमले करने वाले अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच पटना एयरपोर्ट पर माहौल बिल्कुल अलग नजर आया। एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दोनों नेता हंसते और मुस्कुराते हुए बातचीत करते दिखाई दिए। इसका फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे राजनीतिक शिष्टाचार बताया, जबकि कुछ ने इसे "राजनीति में कोई स्थायी दु...