पटना, जुलाई 7 -- पटना एयरपोर्ट पर रविवार को यात्रियों ने हंगामा किया। दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बाद यात्री उग्र हो गए। तकनीकी खराबी के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया। एयर पोर्ट के अधिकारियों और कर्मियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। एक सौ से अधिक यात्री दिल्ली जाने वाले थे जिन्हें अपनी यात्रा रद्द करना पड़ा। दरअसल उड़ान भरने के कुछ देर पहले पायलट को विमान में तकनीकी खराब की जानकारी मिली। इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया। टीम ने करीब दो घंटे तक खराबी दूर कर विमान को उड़ान लायक बनाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद प्लेन को ग्राउंडेड कर दिया गया और फ्लाइट कैंसिल किए जाने की घोषणा कर दी गई। यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में मची चीख-पुकार,झटकों से सहमे यात्री अनाउंसमेंट सुन...