वरीय संवाददाता, जुलाई 1 -- पटना एयरपोर्ट को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। ईमेल पर शनिवार रात एयरपोर्ट डायरेक्टर को यह धमकी दी गई। इससे एयरपोर्ट पर कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा। सीआईएसएफ सहित पुलिस और अन्य एजेंसियों ने एयरपोर्ट की गहन छानबीन की, लेकिन बम नहीं मिला। एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर शनिवार आधी रात बाद एक ईमेल आया। भेजने वाले ने लिखा था कि एयरपोर्ट पर बम है। बम कभी भी फट सकता है। रविवार की सुबह ईमेल देखते ही एयरपोर्ट अधिकारियों को होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। वहीं, बम थ्रेट एसेस्मेंट कमेटी को सक्रिय कर दिया। सीआईएसएफ व पुलिस के बम निरोधक और श्वान दस्ता ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। यह भी पढ़ें- पटना में नेत्रहीन छात्र...