हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 24 -- पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में तीसरा एयरोब्रिज शनिवार से चालू हो जाएगा। नागर विमानन कंपनी (डीजीसीए) से इसकी मंजूरी मिल गई है। वहीं चौथा और पांचवां एयरोब्रिज भी बन कर तैयार है। इसे चालू करने को पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा है। डीजीसीए से मंजूरी मिलते ही बचे हुए दोनों एयरोब्रिज भी चालू कर दिए जाएंगे। एयरोब्रिज चालू होने से यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल से बस में नहीं बैठना पड़ेगा। गौरतलब है कि पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन में पांच एयरोब्रिज लगने हैं। इनमें से दो चालू हैं। पहला एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 9 और दूसरा गेट नंबर 10 पर है। तीसरे एयरोब्रिज को डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ा जाएगा। एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सुविधा होगी। यात्रियों को विमान मे...