मुख्य संवाददाता, जुलाई 16 -- पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर एक विमान हादसा टल गया है। दिल्ली-पटना इंडिगो की फ्लाइट (6 ई 2482) मंगलवार की रात पटना एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। विमान रनवे पर उतरने के दौरान नियत बिंदु को पार (ओवरशूट) कर गया। पायलट ने होशियारी दिखाते हुए रनवे को छूने के बाद विमान को ऊपर ले लिया। फिर हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद विमान को वापस सुरक्षित उतारा। विमान में सवार सभी 173 यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे पायलट ने विमान की लैंडिंग कराई। विमान का चक्का रनवे को छुआ, पर तय टचिंग प्वाइंट से आगे निकल गया। यह भी पढ़ें- छाता या रेनकोट लेकर निकलें, पूरे बिहार में बारिश की चेतावनी; यहां ठनका गिरेगा यह भी पढ़ें- पटना के इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड, इंस्पेक्टर समे...