हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 11 -- इंडिगो संकट के कारण बुधवार को दस उड़ानें रद्द रहीं। उड़ानों की सूचना सही समय पर नहीं मिलने से दूरदराज के मुसाफिर जोखिम उठाकर पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अफरा-तफरी की स्थिति रही। यात्री भटकते रहे। बोर्डिंग के लिए जाते हुए यात्री मो. हसनैन अली बताते हैं कि वे सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। पटना एयरपोर्ट से दिल्ली और फिर आगे सऊदी अरब जाना है। इंडिगो की कॉल सेंटर से बताया गया कि फ्लाइट के संबंध में सभी सूचना 24 घंटे पहले ही दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मजबूरन बगैर जानकारी के ही वह सीवान से पटना के लिए निकल गए। किस्मत अच्छी रही कि उन्हें रास्ते में फ्लाइट के समय से होने की सूचना मिली। वे बोर्डिंग को जा रहे हैं, लेकिन हालात को देखते हुए अब भी भरोसा नहीं हो रहा है। वीजा में समय भी नहीं है। पहुंचने में देर हुई त...