पटना, अक्टूबर 16 -- पटना एयरपोर्ट परिसर में बुधवार की रात कांग्रेस समर्थकों के हंगामे और उनके बीच हुई मारपीट के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पटना एयरपोर्ट प्रशासन की मांग पर वहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही कॉरिडोर में वाहनों के रुकने पर पाबंदी लगा दी गई है। अब वाहन पार्किंग में ही रुकेंगे। गुरुवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा के साथ पटना हवाई अड्डे का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन का जायजा लिया। डीएम ने एयरपोर्ट टर्मिनल के पास बुधवार को मारपीट की घटना को काफी गंभीर बताया और कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे शहर और राज्य की छवि खराब होती है। इस मामले में हवाईअड्डा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, इसके लिए पुलिस...