हाजीपुर, सितम्बर 29 -- पटना एयरपोर्ट थाना की पुलिस एवं सराय थाना पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रवोधी गांव निवासी शिवम् कुमार पिता संतोष कुमार वर्मा के घर छापेमारी कर एक पिस्टल, एक काले रंग की राइफल जैसा हथियार, एक देसी बंदुक, एयर गन जैसा एवं 05 लाख 02 हजार रुपए नगद बरामद किया। मौके पर संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय वैशाली की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि सराय थाना पुलिस एवं एयरपोर्ट थाना पुलिस, पटना कांड संख्या 229/25 के अभियुक्त शिवम् कुमार पिता संतोष वर्मा के घर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान शिवम् कुमार के पिता संतोष कुमार शर्मा की ओर से किसी सामान को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था। तलाशी के दौरान घर से 05 लाख 02 हजार रुपए नगद , एक ...