पटना, जुलाई 12 -- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। डायरेक्टर के मेल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। निदेशक को मेल आईडी pk_nawas@outlook.com से बम धमकी संबंधी मेल शुक्रवार रात नौ बजकर नौ मिनट प्राप्त हुआ जिसे रात 9.50 बजे देखा गया। बम की धमकी की खबर बाहर आते ही सनसनी फैल गयी क्योंकि बम से उड़ा देने की धमकी दी गई। दस दिनों मेंं दूसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। इससे पहले 1 जुलाई को भी ईमेल भेजकर पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। धमकी दिए जाने के बाद शुक्रवार रात 10:05 बजे पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक बुलाई गई। समिति द्वारा रात 11 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट (Non-Specific) घोषित किया गया। हालांकि इससे पहले एयरपोर्ट परिस...