पटना, जून 20 -- जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे विस्तार से संबंधित जिला प्रशासन के छह अधिकारियों ने गुरुवार की देर शाम डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। रनवे का पूरब और पश्चिम दोनों क्षेत्र में विस्तार किया जाना है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से लगभग सात सौ मीटर जमीन की मांग की गई थी इसके आलोक में जमीन की मापी की गई है। रिपोर्ट में मापी गई भूमि की विस्तृत ब्योरा दिया गया है। साथ ही नजरी नक्शा भी दिया गया है। रनवे के पूर्वी हिस्से में पांच सौ तथा पश्चिम हिस्से में दो सौ मीटर विस्तारीकरण का प्रस्ताव है। पश्चिम हिस्से में अधिकतर सरकारी जमीन है इसलिए इसके स्थानांतरण में विशेष दिक्कत नहीं होगी। पूरब में पांच सरकारी आवास और कार्यालय तथा चिड़ियाखाना के अंदर के कई महत्वपूर्ण चीजें हटानी होगी जो काफी चुनौतीपूर्ण है। वन एवं पर्यावरण विभाग की...