पटना, जून 23 -- जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना के नए टर्मिनल भवन में सुविधाएं बढ़ेंगी। परिसर के प्रस्थान क्षेत्र में अगले माह नया कैफेटेरिया खोलने की तैयारी है। इसका नाम कैफे अलटिट्यूड रखा गया है। यहां लगभग 40 से 50 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। यहां यात्रियों के लिए स्नैक्स, चाय-कॉफी सहित खानपान सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। फिलहाल इस नये कैफेटेरिया में इंटीरियर का काम चल रहा है। अभी एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के ग्राउंड फ्लोर पर बने अराइवल विंग में एक कैफेटेरिया है। नया शुरू होने वाले कैफे में चाइनीज, इंडियन और कॉन्टिनेंटल स्नैक्स के साथ ही पिज्जा और बर्गर की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी। यहां चाय और कॉफी के अतिरिक्त कोल्ड कॉफी और आइस- टी भी यात्रियों को परोसा जाएगा। प्रस्थान क्षेत्र में तैयार किये जा रहे कैफेटेरिया का एरिया आगमन क्षेत्...