मुख्य संवाददाता, मई 14 -- पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित वाटर हार्वेस्टिंग पाइप में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। महिला की हत्या मामले में मजदूर आपूर्ति कंपनी के मैनेजरों से जल्द ही पूछताछ होगी। मजदूरों से हुई पूछताछ में पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगे। यह भी पता नहीं चल सका है कि कौन-कौन और कितने मजदूर उस रोज वहां मौजूद थे। एयरपोर्ट पर मजदूरों की आपूर्ति करने वाली कई कंपनियां काम कर रही हैं। तीन दिनों बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। अगर उसके शव की पहचान नहीं हो सकी तो 72 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस शव को लावारिस मान कर बुधवार को अंतिम संस्कार कर देगी। यह भी पढ़ें- 700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली वहीं इस घटन...