पटना, जुलाई 6 -- पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमानों के लिए विभिन्न कंपनियों की ओर से खरीदी जाने वाली एयर टर्बाइन फ्यूल में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वाणिज्य कर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एयर टर्बाइन फ्यूल पर वैट की दर 29 प्रतिशत थी, तब मई 2024 में पटना एयरपोर्ट से विमानन कंपनियों ने 2318.20 किलोलीटर फ्यूल की खरीद की थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मई में इसमें महज 44 फीसदी की सामान्य बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसकी बिक्री का आंकड़ा 3337.98 किलो लीटर तक पहुंचा। नई दर लागू होते ही एटीएफ की बिक्री में 134 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 5920.38 किलोलीटर पर पहुंच गया है। आने वाले समय में इसमें अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों की संख्या भी बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...