हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 29 मई की शाम को होने वाला रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होकर शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान 29 मई को एयरपोर्ट के आसपास और शेखपुरा मोड़ से आयकर गोलंबर तक कोई वाहन नहीं चलेगा। आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक तक भी दोनों फ्लैंक पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 29 मई की शाम चार से रात आठ बजे तक चार घंटे वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि इस दौरान आपातकालीन वाहन और पासधारक वाहन आ जा सकेंगे। दरअसल, पटना एयरपोर्ट से 29 मई की शाम ...