हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 2 -- बिहार की राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में मारपीट मामले में शिवहर से विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर एम्स के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और अस्पताल में हथियार लहराने का आरोप है। इस मामले में चेतन आनंद ने भी एम्स के सुरक्षाकर्मियों एवं डॉक्टरों के खिलाफ फुलवारी थाने में केस दर्ज कराया था। उन्होंने गार्ड पर मारपीट और डॉक्टरों को धमकाने एवं बंधक बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद शुक्रवार को एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे और इलाज ठप हो गया था। रेजिडेंट डॉक्टरों के अनुसार गुरुवार को एम्स के ट्रॉमा विभाग में एक मरीज के साथ विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी और कई लोग पहुंचे थे। नियमानुसार किसी भी मरीज के साथ सिर्फ एक अटेंडेंट को ही अंदर जाने की अनुमति है। आ...