संवाद सूत्र, जुलाई 20 -- पटना एम्स में शनिवार को पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डॉक्टर यजुवेंद्र साहू का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। यजुवेंद्र मूल रूप से ओडिशा का रहनेवाला था। हाल ही में एम्स पटना में पीजी (स्त्री एवं प्रसूति विभाग) में प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। घटना हॉस्टल नंबर-10, कमरा नंबर-515 की है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब यजुवेंद्र साहू का कमरा नहीं खुला तो उनके साथियों ने एम्स प्रशासन को सूचित किया। जिसके बाद फुलवारीशरीफ थाने को भी जानकारी दी गई। पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया, तो डॉक्टर यजुवेंद्र का शव बेड पर पड़ा मिला। कमरे में कई सूई और इंजेक्शन पड़े थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने बेहोशी की दवा का अधिक मात्रा में सेवन कर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर को एम्स की इमरजे...