पटना, मई 26 -- पटना में कोरोना मरीज अब लगातार मिलने लगे हैं। सोमवार को एम्स पटना का एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। अब पटना में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हो गई है। सिविल सर्जन कार्यालय को दो संक्रमितों की सूची उपलब्ध हो गई है। दूसरा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कैंपस का एक 30 वर्षीय कृषि वैज्ञानिक है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों संक्रमितों में से किसी का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं। दोनों में कोरोना का कोई गंभीर लक्षण भी नहीं दिख रहा है। अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना समेत बिहार के अन्य जिले के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन के 12 बेड और आई...