पटना, अगस्त 26 -- बिहार की राजधानी पटना में सोमवार शाम को अटल पथ पर हुए बवाल में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पटना में हुए उपद्रव में बाहरी लोगों का हाथ था। बाहर से आए उपद्रवियों ने स्थानीय लोगों को भड़काकर हिंसा करवाई। बता दें कि इंद्रपुरी के दो बच्चों (भाई-बहन) की मौत से नाराज लोगों ने सोमवार को अटल पथ जाम कर दिया था। जब पुलिस उनसे समझाइश करने पहुंची तो पथराव कर दिया गया। इससे 5 पुलिसकर्मी घायल हुए और मद्य निषेध विभाग की गाड़ी को फूंक दिया गया। बवाल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रही एक मंत्री की गाड़ी पर भी पत्थर बरसाए। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद रातभर छ...