नई दिल्ली, जून 28 -- बागेश्वर बाबा के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों के लिए खुशखबरी है। वे फिर बिहार आ रहे हैं। छह जुलाई को पटना के गांधी मैदान में वे हनुमत कथा कहेंगे। दरअसल पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस महाआयोजन में बागेश्वर सरकार 6 जुलाई को भाग लेंगे। बिहार में बाबा के आगमन और स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इससे पहले मई महीने में मुजफ्फरपुर में बागेश्वर सरकार आए थे और एक महायज्ञ में शामिल होकर कथावाचन किया। सनातन महाकुंभ में लोगों को निमंत्रण देने के लिए रथ रवाना किया गया है। जो बिहार के विभिन्न जिलों में घुमेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की इस आयोजन में बड़ी भूमिका है। वे इस आयोजन के संरक्षक हैं। इसका आयोजन श्रीराम कर्मभूमि न्यास की ओर से कराया जा रहा है। जगतगुर...