पटना, जून 25 -- बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ट्रांसफर से संबंधी समस्याओं को लेकर पटना आ रहे शिक्षकों को लताड़ा है। एसीएस ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। उन्होंने शिक्षकों से कहा है कि वे पटना स्थित राज्य मुख्यालय आकर सचिवालय की परिक्रमा नहीं करें। उन्होंने जिलाधिकारियों से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसीएस सिद्धार्थ ने पत्र में कहा कि तबादला से जुड़ी दिक्कतें लेकर शिक्षकों के मुख्यालय आने से शिक्षा विभाग का कामकाज प्रभावित होता है। जिलों में ही स्थानांतरित शिक्षकों की स्थापना संबंधित समस्याओं के समाधान की व्यवस्था की है। ऐसे में शिक्षकों का सीधे राज्य मुख्यालय की परिक्रमा करना उचित नहीं है। अगर किसी टीचर को अपने ट्रांसफर से संबंधित कोई दिक्कत है तो वह अ...