मुख्य संवाददाता, जनवरी 26 -- पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द होने का सिलसिला शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अहमदाबाद और दिल्ली से पटना आने वाली एक- एक उड़ानें रद्द रहीं। पटना से दिल्ली और अहमदाबाद जाने के दौरान भी ये दोनों विमान रद्द रहे। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समय से नहीं पहुंचने के कारण कई लोगों के जरूरी काम छूट गए तो कई लोग जरूरी कार्यक्रम में शामिल नहीं सके। रद्द विमानों में एसजी 8721 दिल्ली पटना और एसजी 534 अहमदाबाद पटना शामिल हैं। दूसरी तरफ अन्य लेटलतीफ होने वाली फ्लाइट पर गौर करें तो आईएक्स 2936 बेंगलुरु -पटना एक घंटे, एसजी9721 दिल्ली -पटना 16 मिनट, 6ई6382, हैदराबाद -पटना दो घंटे दो मिनट, एसजी531 बेंगलुरु -पटना चार घंटे 23 मिनट, 6ई921 अहमदाबाद -पटना 15 मिनट, आई ए...