मुख्य संवाददाता, मई 3 -- पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात एस टू बोगी में चिंगारी भड़कने से अफरातफरी मच गई। रात करीब 11:46 बजे ट्रेन के पटना जंक्शन से खुलने के बाद एस टू बोगी के बैटरी पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे लपटें निकलने लगीं और एस टू बोगी में धुआं भरने लगा। ट्रेन फुलवारीशरीफ पहुंचने ही वाली थी, कि पायलट और गार्ड को इसका पता चला। बीच ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्री अपने-अपने सामान उठाकर भागने लगे। ट्रेन की एस-1 और एस-3 बोगी में भी भगदड़ जैसे हालात हो गए। इधर ट्रेन के चेकिंग स्टाफ ने आनन-फानन में इसकी जानकारी कंट्रोल को दी। जिसके बाद आधे घंटे तक हावड़ा-डीडीयू रेलखंड पर पटना और दानापुर के बीच ट्रेन परिचालन रोक दिया गया। इधर चिंगारी भड़कने की जानकारी मिलते ही ट्रेन के रनिंग स्टाफ मौके पर पहुंचे और फायर एक्सटिंग्यूशर का ...