पटना, अगस्त 5 -- पटनावासियों के लिए मेट्रो का इंतजार और बढ़ गया है। 15 अगस्त को होने वाला मेट्रो का उद्घाटन टाल दिया गया है, अब अगले महीने होगा। नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा खामियों को दूर करने के बाद ही उद्घाटन होगा। उससे पहले मेट्रो परिचालन का ट्रायल किया जाएगा। रेल परिचालन की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने मेट्रो परियोजना का जायजा लिया है। इससे पहले 15 अगस्त के मेट्रो को पटना में दौड़ाने की तैयारी थी। तीन कोच वाली मेट्रो की रैक को पुणे से पटना 20 जुलाई को लाया गया था। मेट्रो के हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी। हालांकि इसके एक कोच में यात्रियों के बैठने के लिए लगभग 50 से 55 सीट ही होगी। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन, खेमनीचक स्टेशन और मलाही पकरी स्टेशन शामिल हैं। ह...