नई दिल्ली, जनवरी 15 -- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी के दो विधायकों को निलंबित कर दिया है। इन विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पटनायक द्वारा साइन किए गए पार्टी के आदेश में कहा गया कि केंद्रपाड़ा जिले की पटकुरा सीट से विधायक अरविंद मोहपात्रा औऱ केनोझेर जिले के चंपुआ निर्वाचन ङेत्र से विधायक सनातन महाकुड को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। आदेश में कहा गया, "पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से बीजू जनता दल से निलंबित किया जाता है।" विपक्षी पार्टी ने निलंबन आदेश विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दिया है। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...