आरा, फरवरी 1 -- -आरा-पटना और छपरा फोरलेन पर महाजाम से निजात दिलाने को डीआईजी की कवायद -भोजपुर और बक्सर एसपी के साथ फोरलेन जाम की समस्या का डीआईजी ने लिया जायजा -पटना एसएसपी और सारण के एसपी को दिया बॉर्डर से कंट्रोल कर वाहन छोड़ने का निर्देश -केसों की समीक्षा के बाद देर रात आरा शहर में पैदल घूम-घूमकर डीआईजी ने लिया जायजा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-पटना और कोईलवर-छपरा फोरलेन पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को शाहाबाद रेंज डीआईजी सत्य प्रकाश शुक्रवार की देर रात कोईलवर पर पहुंचे। उन्होंने भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज और बक्सर एसपी शुभम आर्य के साथ कोईलवर से बिहटा तक जाम की समस्या का जायजा लिया। अफसरों के साथ जाम के कारणों की गहन समीक्षा की और इससे निजात के लिए काफी देर तक मंथन किया। यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित बनाये रखने की रणनीति भी तैया...