नई दिल्ली, अगस्त 3 -- बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान कुल 7.2 करोड़ वोटर्स में से 65 लाख नाम कट गए हैं। चुनाव आयोग ने नई वोटर लिस्टा का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। 65 लाख में से 22 लाख लोग ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है जबकि बाकी मतदाताओं के नाम कटने की वजहें अलग-अलग हैं। इसमें माइग्रेशन, अंतरराज्यीय प्रवासी और सीमा पार पारिवारिक संबंधों वाले मतदाता भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में नाम कटने के पीछे वजह क्या है?पटना में सबसे ज्यादा कटे नाम राजधानी पटना को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) का कहना है कि जब वे पहले भरे हुए प्रगणन फॉर्म लेकिर घर-घर जा रहे थे तो बहुत सारे घरों में कोई मिला ही नहीं। कई मतदाता शहर में ही कहीं गए थे तो कुछ लोग कहीं और रहने लगे थे। बहुत सारे ऐसे भी लोग थे जो कि किराए के मकानों को बदल चुक...