पटना, दिसम्बर 22 -- ट्रेन का सफर अब महंगा होने जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों के किराये में 10 से 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू कर दी जाएंगी। इससे पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत बिहार के विभिन्न शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु समेत अन्य जगहों पर जाने वालीं लंबी दूरी की ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में यात्रियों को जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी। वंदे भारत, राजधानी से लेकर संपूर्ण क्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, अमृत भारत, विक्रमशीला एक्सप्रेस, गरीब रथ जैसी सभी ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर पर साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर किराये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, दैनिक यात्रियों और कम दूर...