नई दिल्ली, जुलाई 14 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को पटना, झारखंड सहित पांच उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने मई में हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए केंद्र से सिफारिश की थी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पटना, झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुवाहाटी हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अधिसूचना के मुताबिक जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जस्टिस पंचोली पटना हाईकोर्ट में ही जज हैं। पटना हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार गुवाहाटी हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। हिमाचल प...