सीतामढ़ी, फरवरी 11 -- बाजपट्टी। पटदौरा बाजार से दक्षिण सड़क से पूरब रविवार की देर शाम खेत में एक तेंदुआ देखे जाने की चर्चा है। इस खबर के बाद से समीप के पटदौरा, विशनपुर, भीखा, महुआइन सहित अगल-बगल के कई गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सोमवार को पूरे दिन क्षेत्र में इसकी चर्चा होती रही। आलम यह है कि घास काटने या दूसरे कार्य से भी लोग सोमवार को सरेह में नही गए। हालांकि, तेंदुआ देखे जाने की भनक न तो स्थानीय प्रशासन को है और न ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। घटना के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ब्रजेंद्र कुमार वकील ने बताया कि रात्रि करीब नौ बजे वह पटदौरा बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर रहे थे। इस दौरान इसी रास्ते सुरसंड प्रखंड के रधाउर गांव में अपनी बहन के घर जा रहे मधुबनी जिला के एक व्यक्ति की नजर गाड़ी की रोशनी पर तेंदुआ पर पड़ी। ...