आरा, मई 19 -- आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के तरारी प्रखंड के पटखौली गांव में सोमवार को मृतक राकेश रजक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में विधि-व्यवस्था खत्म हो गई है। कहा कि जिले में लगातार हो रही हत्या की घटना सरकार के तथाकथित सुशासन के दावों की पोल खोल रही है। राजद के प्रतिनिधिमंडल ने लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आदेश पर भोजपुर के पटखौली गांव पहुंच घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि राजद परिवार उनके साथ हमेशा मजबूती से खड़ा है। जिला परिषद सदस्य रविंद्र रजक व सोनू रजक ने कहा कि राकेश रजक की हत्या से हम लोग आहत हैं। प्रतिनिधिमंडल में जिप उपाध्यक्ष लाल बिहारी सि...