प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी की बैठक शनिवार की देर रात बच्चा जी धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें दशहरा उत्सव को भव्यता के साथ आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई। कमेटी ने 22 सितंबर से छह अक्तूबर तक उत्सव कराने के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय कर दी है। कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश चंद्र टंडन, कोषाध्यक्ष अमिताभ टंडन, वित्त मंत्री सचिन कुमार गुप्त, लीला संयोजक राजेश मल्होत्रा, राजगद्दी संयोजक मोहन जी टंडन, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव व अनूप सिंह की अगुवाई में सारे कार्यक्रम कराए जाएंगे। बैठक में आशीष गुप्त, आदित्य टंडन, सागर पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...