प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- पजावा रामलीला कमेटी की रामलीला में मंगलवार को कुंभकर्ण वध प्रसंग की लीला का मंचन हुआ। प्रभु श्रीराम के हाथों एक से बढ़कर एक पराक्रमी योद्धाओं के मारे जाने से व्याकुल लंकेश अपने महल में परेशान मुद्रा में विचरण करते हैं। तभी उनके नानाजी आते हैं और परेशानी की वजह पूछते हैं। नानाजी परेशानी का हल निकालते हुए कहते हैं, कुंभकर्ण को जगाने के लिए सैनिकों को भेजो। दृश्य बदलता है..। निद्रा में लीन कुंभकर्ण को जगाने का सैनिक सारा जतन करते हैं, लेकिन वह नहीं उठता है। तब सेनापति सैनिकों को सुगंधित भोजन लाने को कहता है, उसकी सुगंध से कुंभकर्ण जाग उठता है। तब सेनापति बताता है महाराजा लंकेश ने आपको राम से युद्ध करने के लिए बुलाया है। फिर दृश्य बदलता है, लंकेश के दरबार में कुंभकर्ण पहुंचता है। कुंभकर्ण, भइया को सीता हरण किए जाने को ...