विकासनगर, मई 22 -- हल्द्वानी में होने वाली कांग्रेस की जय हिंद रैली में पछुवादून से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विकासनगर में गुरुवार को बैठक की, जिसमें तय किया गया कि पूर्व मंत्री नव प्रभात के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हल्द्वानी में होने वाली रैली में भाग लेंगे। वक्ताओं ने कहा कि रैली के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि सैनिकों ने देश में हमारा जो मान सम्मान बढ़ाया है, उसमें किसी राजनीतिक दल का योगदान नहीं है। कुछ दल के नेता इसका श्रेय लेना चाहते हैं जो गलत है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा आज ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सैनिकों ने हमारे देश में गौरव बढ़ाया है। जिसके लिए हमारी आर्मी बधाई की पात्र है। हल्द्वानी की जय हिं...