विकासनगर, जनवरी 27 -- विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून और जौनसार बावर में सूखी ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाने लगी हैं। हालांकि बीते एक सप्ताह से यहां लोगों को कोहरे से निजात मिली है। सोमवार को हल्के बादलों के बीच सूर्य की लुकाछिपी से पूरा दिन काफी सर्द रहा। सुबह से ही सर्द हवाएं चलने से भी ठंड बढ़ी। तहसील मुख्यालय परिसर में लगे मौसम विभाग के रडार के अनुसार समुद्र तल से दस किमी ऊपर हो रही हलचल के कारण तीन सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम चल रही हैं। इस स्ट्रीम के कारण हवाएं सर्द हो रही हैं। इससे पूरे पछुवादून और जौनसार बावर में भारी ठंड पड़ रही है। सोमवार को विकासनगर का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...