विकासनगर, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को पछुवादून में शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक योग की बयार बही। कई जगहों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि गांवों में लोगों ने घर-घर में योग किया। विकासनगर के नगर पालिका टाउन हॉल में गायत्री योग केंद्र की ओर से शहर के लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह छह बजे शुरू हुए कार्यक्रम में योग केंद्र की संचालक सोनिया वर्मा ने सैकड़ों लोगों को योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास कराने के साथ ही उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग को दिनचर्या का अंग बनाने से तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। हनुमदधाम में योगाचार्य विरेंद्र सिंह ने साधकों को योगाभ्यास कराया। नगर पालिकाध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने भी योग से निरोग रहने के गुर सीखे। संस्कार भारती की ओर से कोतवाली रोड स्...