विकासनगर, सितम्बर 17 -- विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून में बुधवार को जगह-जगह देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। कई संस्थानो में विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर औजारों और उपकरणों, मशीनों की पूजा की गई। राजमिस्त्रियों ने भी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर अपने औजारों को पूजा। जल संस्थान, सिंचाई विभाग, जल विद्युत निगम, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में हवन किया गया। विकासनगर शहर में सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाने वाली कार्यदाई संस्था ने शांतिधाम के पास बन रहे एसटीपी प्लांट परिसर में हवन कर मशीनों की पूजा करने के बाद सभी ने मिलकर प्रसाद एवं भंडारे का आनंद लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विश्वकर्मा भगवान के आशीर्वाद से परियोजना कार्यों की सफल एवं सुरक्षित प्रगति की कामना की और श्रमिकों की मेहनत व समर्पण को सराहा। जल संस्थान का...