विकासनगर, अक्टूबर 2 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर स्थित शहीद स्थल पार्क में आंदोलनकारी मंच एवं उत्तराखंड क्रांति दल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने शहीद आंदोलनकारियों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धा अर्पित करते हुए धार्मिक विधि-विधान के साथ तर्पण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंदोलनकारी, मातृशक्ति, युवा वर्ग तथा वरिष्ठ लोगों ने शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ आंदोलनकारी सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि यह दिन हमारे लिए केवल एक स्मृति दिवस नहीं है, बल्कि आत्मा को झकझोर देने वाला वह काला अध्याय है, जब महात्मा गांधी और लाल...