विकासनगर, अगस्त 9 -- पछुवादून में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। रक्षाबंधन पर सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर तक बारिश नहीं हुई। हालांकि आसमान में बादलों का डेरा रहा। दोपहर ढ़ाई बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इससे विकासनगर, सेलाकुई में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। बारिश ने रक्षाबंधन की खुशियों में भी खलल डाला। त्योहार पर जहां लोग सगे संबंधियों के घर गए हुए थे। त्योहार मनाकर जैसे ही लोग घरों को लौटने की तैयारी करने तो बारिश ने उनके कदम रोक दिए। मूसलाधार बारिश का सबसे बड़ा असर पछुवादून की सड़कों पर दिखा। विकासनगर की सैयद रोड, सिनेमा गली, पंजाबी कालोनी, अस्पताल रोड, सेलाकुई में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जमनपुर रोड, एसबीआई के सामने, ट्रक यूनियन के सामने जलभराव हो गया। कई जगह घुटनों तक पानी जमा हो गया। इससे छोटे वाहनों के निकलन...