विकासनगर, जुलाई 29 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मंगलवार को प्रशासन सभी ब्लॉकों में मतगणना की तैयारियों में जुटा रहा। पछुवादून में गांवों की सरकार के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। चारों ब्लॉक में जिले के 761 बूथों की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शुरू हो जाएगी। विकासनगर ब्लाक की मतगणना आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज में होगी। 247 पोलिंग बूथ 60 टेबल पर खुलेंगे। पूरी मतगणना पांच राउंड में होगी। सहसपुर ब्लॉक की मतगणना के लिए एसजीआरआर इंटर कॉलेज में व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां भी 247 बूथ हैं, जिनकी मतगणना पांच राउंड में 50 टेबल पर की जाएगी। कालसी ब्लॉक की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में होगी, जबकि चकराता ब्लॉक की मतगणना के लिए ग्वा...