विकासनगर, जुलाई 17 -- पछुवादून के विकासनगर, कालसी और साहिया में बीते बुधवार की रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। विकासनगर में जगह-जगह बारिश से जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने से यातयात ठप रहा। उधर, बारिश से यमुना, अमवाला, टौंस नदी उफान पर आने से इन नदियों के किनारे रहने वाले लोग दहशत में रहे। पछुवादून में लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार ग्यारह बजे तक जारी रही। लगातार बारिश होने से विकासनगर में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लगातार हो रही बारिश से विकासनगर के भोजावाला में भी सड़कों पर पानी भरा रहा, जिससे लोगों को आवागमन में दि...