विकासनगर, नवम्बर 6 -- पछुवादून में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सीओ विकासनगर भाष्कर लाल शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नशा और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार के कारण क्षेत्रवासी इन दिनों भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य डाकपत्थर सुरेंद्र सिंह चौहान, जस्सोवाला जिपं सदस्य सुमित नेगी के साथ ही पछुवादून के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग सीओ भाष्कर लाल शाह के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने नशे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पछुवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासी इन दिनों भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं। कुछ असामाजिक...