विकासनगर, जनवरी 11 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच को लेकर कुछ संगठनों और विपक्षी दलों द्वारा रविवार को आहूत उत्तराखंड बंद पछुवादून और जौनसार बावर में बेअसर रहा। सुबह से ही बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल रही। जनजीवन सामान्य रहा। बाजार खुले होने से साप्ताहिक अवकाश के दिन पर लोग सुबह से बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचने लगे थे। विकासनगर समेत डाकपत्थर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई और जौनसार बावर के कालसी, साहिया, चकराता, त्यूणी समेत अन्य बाजारों में सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। कहीं भी विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। सरकार पहले ही अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है। इससे पछुवादून में उद्य...