विकासनगर, नवम्बर 2 -- पछुवादून में इन दिनों मौसम पूरी तरह बदलता हुआ नजर आ रहा है। मानसून के बाद से लंबे समय से बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण हवा में सूखापन बना हुआ है। अब दिन के तापमान में गिरावट और रात में ठंडक बढ़ने लगी है। मौसम के इस बदलाव से सर्दी के मौसम की शुरुआत साफ महसूस की जा सकती है। रविवार को विकासनगर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुवादून में बीते कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं, हालांकि दिन में धूप निकल रही है, लेकिन शाम होते-होते ठंड बढ़ने लगी है। सुबह और देर रात हल्की ठंड महसूस की जा रही है। खेतों में ओस जमने लगी है और जौनसार बावर के इलाकों में लोग अब हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। रात के समय तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। दिन में धूप सुहावनी लग रही है ...