विकासनगर, अक्टूबर 17 -- पंच पर्वों की शुरुआत 18 अक्तूबर धनतेरस से होगी। उसके बाद नरक चौदस, दीवाली यानी लक्ष्मी पूजन, गोर्वधन पूजा और भाईदूज का पर्व मनेगा। उत्साह और उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजार में कारोबार बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। पर्व की खरीदारी के लिए इन दिनों सुबह से बाजार में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। ग्राहकों के उत्साह को देखकर व्यापारियों को इस बार अच्छा खासा कारोबार होने की उम्मीद है। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानों की सजावट भी शुरू हो गई है। आने वाले दो से तीन दिनों में बाजार में कारोबार तेज रहेगा। अनुमान के मुताबिक पछुवादून में इस बार अस्सी से नब्बे करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। ---- बनने लगी मिठाइया...