विकासनगर, जुलाई 6 -- जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पछुवादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। विचार गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के सिद्धांतों के बारे में विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने उन्हें देश में 'एक विधान, एक निशान का नारा बुलंद करने वाला पहला व्यक्ति करार दिया। सुद्धोवाला स्थित विधायक कैंप कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्राणों की आहुति तक दे डाली। कहा कि हमें मुखर्जी के सपनों को उनके पद चिह्नों पर चलकर साकार करना होगा। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की नीतियों का सदैव खुलकर विरोध करने वाले डॉ. मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान स्वीकार नहीं थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की...