विकासनगर, मार्च 9 -- होली के त्योहार को लेकर घरों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। त्योहार के मद्देनजर जहां घरों में महिलाएं गुझिया, मालपुआ व अन्य पकवानों के साथ विभिन्न व्यंजन को बनाने की तैयारी में हैं वहीं बाजार में रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी व टोपी की दुकानें सज गई हैं। खरीदार बाजारों में पहुंचने लगे हैं। मैजिक झाड़ू, गुब्बारा, मैजिक कलर, कार्टून वाली पिचकारी, बच्चों के मास्क, चश्मे वाली कैप, फैशनेबल ग्लब्स, बालों को बचाने वाली कैप, स्नो स्प्रे सहित अन्य भारतीय उत्पाद बाजार में मौजूद हैं। इस बार भारतीय खिलौने व होली के सामान बाजार में ज्यादा लाए गए हैं। जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जो चालीस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक बिक रहे हैं। सिंथेटिक रंगों के दाम तो कुछ हद तक सस्ते हैं, लेकिन दुकानों पर मौजूद रंगों को प्राकृतिक बता कर ऊंचे दा...