विकासनगर, अक्टूबर 2 -- अगले पांच दिनों तक मनाया जाएगा पर्व विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। पछुवादून में गुरुवार को गोर्खाली समुदाय के लोगों ने दशहरा पर्व (दशैं) की शुरुआत की। अगले पांच दिनों तक इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर गाय के गोबर को लगाकर उसमें हरियाली तिलक लगाते हैं। इसके बाद घर के मुखिया सभी पर चावल, दही और रोली का टीका लगाकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। पछुवादून के हरिपुर-कालसी, बाड़वाला, तेलपुर, लक्ष्मणपुर, रसूलपुर, जीवनगढ़, डाकपत्थर, विकासनगर, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर, सहसपुर, तेलपुरा-अटकफार्म आदि क्षेत्रों में गोर्खाली समुदाय ने हर्षोल्लास से पर्व की शुरुआत की। लाइन जीवनगढ़ गोर्खा सुधार सभा के अध्यक्ष जोगेन्द्र शाह ने अपनी माता से टीका लगाया और कहा कि दही चावल का टीका लगाने का अर्थपूर्ण महत्व है।

ह...