विकासनगर, नवम्बर 30 -- पछवादून गढ़वाल सभा की ओर से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में दिवाकर भट्ट के राज्य आंदोलन में किए गए संघर्षों को याद किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को मजबूत दिशा देते हुए सदैव जनहित को प्राथमिकता दी। उनका सरल स्वभाव, संघर्षशील व्यक्तित्व और स्पष्टवादिता उन्हें एक विशिष्ट नेता बनाती है। वक्ताओं ने कहा कि उनका निधन पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है और उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन नेगी ने कहा कि दिवाकर भट्ट का व्यक्तित्व संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था। राज...