विकासनगर, नवम्बर 8 -- द्रोणा पब्लिक स्कूल में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राज्य के विकास की गाथा प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य आंदोलन की घटनाओं का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद छोटी प्रशासनिक इकाइयों का गठन हुआ, जिससे सरकार और प्रशासन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे। राज्य के बाशिंदों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए सैकड़ों किमी की दूरी नापने से निजात मिली और नजदीक ही सभी सुविधाएं मिलने लगी। उन्होंने कहा कि अभी भी राज्य में विकास के अंकुर पूरी तरह से प्रस्फुटित नहीं हुए हैं। राज्य के विकास के लिए समाज और सरकार को मिलकर काम करना होगा। सांस...